रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंसे उस्मान ख्वाजा, बिना खाता खोले लौटना पड़ा पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंसे उस्मान ख्वाजा, बिना खाता खोले लौटना पड़ा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ख्वाजा को शून्य पर ही आउट कर दिया।

Usman Khawaja. (Photo Source: Getty Images)
Usman Khawaja. (Photo Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की। इंदौर टेस्ट मैच में आश्विन ने 4 विकेट चटकाए। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को चलता किया। पहली पारी में 147 गेंद खेलकर 60 रन बनाने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अश्विन ने दूसरी पारी में खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया।

दरसअल इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑस्टेलियाई टीम की शुरूआत थोड़ी खराब रही। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में पारी की दूसरी ही गेंद पर अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट करा दिया।

बता दें अश्विन की गेंद ऑफ स्टंप पर गिरी और बाहर की तरफ निकली, जिसपर ख्वाजा ने सामने पैर निकाल कर गेंद को रोकना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। जिसके बाद ख्वाजा ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद बल्ले को छूकर निकली है। इसके बाद ख्वाजा को पवेलियन का रुख करना पड़ा।

खतरनाक फॉर्म में अश्विन 

दरअसल भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इन दिनों काफी खतरनाक फॉर्म में हैं। अक्सर अश्विन टीम इंडिया को सफलता दिलाते रहते हैं। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने 3 विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरी पारी में भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ख्वाजा को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया शुरुआती कुछ ओवर में परेशान नजर आई।

बता दें ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला ओवर अश्विन करने आए और आते ही उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही ख्वाजा को छकाया, फिर दूसरी गेंद पर ख्वाजा के बैट से जैसे ही गेंद टच हुई वह सीधे पीछे की ओर चली गई जिसे श्रीकर भरत ने बड़ी आसानी से पकड़ लिया। 

 

close whatsapp