कपिल देव को पीछे छोड़ भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने आर अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

कपिल देव को पीछे छोड़ भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 689 विकेट।

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली इनिंग में 197 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज भारत के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं।

अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल टेस्ट में अश्विन कपिल देव के बाद भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय करियर में पूरे किए 689 विकेट

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (19 रन), एलेक्स कैरी (3 रन) और नाथन लियोन(5 रन) को अपना शिकार बनाया है। इन विकेटों के साथ अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 689 विकेट पूरे कर लिए हैं। और भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने कपिल देव को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले कपिल देव 687 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज थे। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर (953 विकेट) के साथ अनिल कुंबले का नाम है। वहीं हरभजन सिंह (707 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन के नाम है 466 विकेट

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। अपने करियर के 689 विकेट में से 466 विकेट अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी अश्विन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट अपने नाम कर अश्विन टेस्ट रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी अश्विन पीछे नहीं है, अश्विन ने अब तक वनडे में 151 और टी-20 में 72 विकेट लिए हैं।

close whatsapp