IND v AUS: 'शुभमन या केएल' किसे मिलेगा पहले टेस्ट मैच में मौका? कप्तान रोहित ने दिया हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: ‘शुभमन या केएल’ किसे मिलेगा पहले टेस्ट मैच में मौका? कप्तान रोहित ने दिया हैरान करने वाला बयान

पिछले कुछ दिनों में भारतीय टीम के टाॅप ऑर्डर को लेकर बहुत चर्चा देखने को मिली है। 

Rohit Sharma (Image Source: BCCI)
Rohit Sharma (Image Source: BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ऐतिहासिक बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज कल से शुरू होने के लिए तैयार है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच गुरूवार, 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं इस पहले टेस्ट मैच के लिए पिछले कई दिनों से अटकलों का दौर चालू है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? साथ ही पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए दो दावेदार मौजूद हैं। बता दें कि पहला नाम इन फाॅर्म शुभमन गिल का है तो दूसरा नाम अभी-अभी दूल्हा बन टीम इंडिया में लौटे केएल राहुल का है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया है कि उनके साथ ओपनिंग में कौन बल्लेबाजी करता हुआ नजर आने वाला है।

रोहित ने टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि नागुपर में पहले टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित ने कहा, शुभमन कमाल की फाॅर्म में है और उसने कई बड़े शतक भी बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने आगे कहा, हम इस सीरीज में ऋषभ पंत को मिस करेंगे पर हमाने पास उनकी जगह भरने के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं। हमारी बल्लेबाजों के साथ अपनी योजना को लेकर अच्छी बात-चीत हुई है। और आशा है कि कल से हम अपनी योजना को लागू कर सकें।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा के दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उनके साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं जबकि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है। वहीं केएस भरत विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग  इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोम्मद सिराज व जयदेव उनादकट या अक्षर पटेल।

close whatsapp