IND vs AUS: राजकोट की गर्मी से परेशान हुए स्टीव स्मिथ, बीच मैदान पर कुर्सी में आराम फरमाते हुए नजर आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: राजकोट की गर्मी से परेशान हुए स्टीव स्मिथ, बीच मैदान पर कुर्सी में आराम फरमाते हुए नजर आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 61 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Steve Smith (Pic Source-Twitter)
Steve Smith (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस तीसरे वनडे मैच में काफी अच्छी शुरुआत की। डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। डेविड वार्नर ने इस मैच में 34 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

हालांकि डेविड वार्नर का विकेट गिरने के बावजूद मिचेल मार्श ने एक छोर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 84 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। हालांकि वो अपना शतक बनाने से मात्र चार रन से चूक गए।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 61 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि मैच के 28वें ओवर में स्टीव स्मिथ के लिए मैदान पर एक कुर्सी लाई गई। इसी कुर्सी पर बैठकर वो Ice pack के साथ नजर आए।

स्टीव स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने किया आउट

बता दें, इस मैच में स्टीव स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बहुत ही जरूरी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में है। अब बाकी बल्लेबाजों को अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभानी होगी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनके टॉप तीन बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक जड़े हैं। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम 50 ओवर में कितना लक्ष्य भारत को देती है। अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप नहीं होना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। फिल्हाल भारत इस वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए