ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है और उससे पहले भारतीय टीम ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया।

Team India (Pic Source-Twitter)
Team India (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दोनों टीमों ने अभी तक दो टेस्ट मुकाबले आपस में खेल लिए हैं। भारत ने दोनों मैचों में जीत दर्ज कर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब उनकी निगाहें तीसरे टेस्ट को जीतने के ऊपर होगी।

बता दें, दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा और सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है और उससे पहले भारतीय टीम ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें साझा की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने नेट्स में पसीना बहाया। BCCI ने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘स्नैपशॉट #TeamIndia तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंदौर में अभ्यास सत्र में भाग ले रही है।’

क्या तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मिलेगा मौका?

बता दें, शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है। वो काफी समय से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। तमाम पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि राहुल की जगह तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए क्योंकि वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

पहले टेस्ट में राहुल ने 71 गेंदों में 20 रन बनाए थे जबकि दूसरे टेस्ट में राहुल ने 17 और 1 रन दोनों पारियों को मिलाकर बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन इस मैच में वापसी कर सकते हैं। पैट कमिंस अपने घर वापस चले गए हैं और उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp