भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, प्लेयर्स को छोड़नी पड़ी प्रैक्टिस! - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, प्लेयर्स को छोड़नी पड़ी प्रैक्टिस!

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच।

Narendra Modi Anthony Albanese (Photo Source: Twitter)
Narendra Modi Anthony Albanese (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। चौथे टेस्ट मैच में दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीस ने अपनी उपस्थिति से इस टेस्ट को और भी यादगार बना दिया। नरेंद्र मोदी व एंथनी अल्बनीस चौथे टेस्ट मैच में दोनों देशों के बीच 75 साल की दोस्ती को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।

पीएम मोदी ने ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री के साथ लगाया मैदान का चक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एक से बढ़कर एक खास मोमेंट्स फैंस को देखने को मिले। सबसे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस का स्वागत किया वहीं जय शाह ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जिसके बाद ट्रैडिशनल संगीत और नृत्य से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

स्टेडियम में मौजूद फैंस भारी मात्रा में कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। एंथनी अल्नबनीस और नरेंद्र मोदी ने अपने देश के कप्तान स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा को टेस्ट कैप भेंट की। जिसके बाद कार्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण क्षण की शुरूआत हुई। नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीस ने 75 साल की दोस्ती को सेलिब्रेट करते हुए गोल्फ कार पर मैदान का चक्कर भी लगाया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले अक्सर हम देखते हैं कि खिलाड़ी मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आते हैं, लेकिन दोनों देशों के प्रधानमंत्री के लैप ऑफ हॉनर कार्यक्रम के चलते खिलाड़ी स्टेडियम के बाहर अभ्यास करते हुए दिखे। मैच से पहले होने वाले वार्म अप का आयोजन मैदान के बाहर किया गया था।

यहां देखें लैप ऑफ हॉनर का वो शानदार वीडियो-

वहीं बात टेस्ट मैच की करें तो इस मुकाबले के लिए सिराज को आराम दिया गया है। तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर रहे मोहम्मद शमी चौथे टेस्ट में वापसी करते हुए नजर आए हैं। चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है क्योंकि इस मैच को जीतकर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

close whatsapp