IND vs AUS: रोहित शर्मा ने विराट कोहली का दिया साथ, किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने विराट कोहली का दिया साथ, किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की और अपना 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा।

Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Source: BCCI)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Source: BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में मेजबान भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने भी चौथे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की और अपना 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। बता दें, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट प्रारूप में लगभग साढ़े तीन साल बाद यह शतक जड़ा। इस शतक के बाद तमाम लोगों का यही कहना था कि अब कोहली के ऊपर से पूरी तरह से दबाव हट चुका है। इसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा और कहा कि विराट कोहली की पीठ में कोई भी बंदर यानी दबाव नहीं था। रोहित शर्मा ने यह बयान चौथे टेस्ट के खत्म होने के बाद दिया।

बता दें, पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में जड़ा था। इस शतक की बदौलत भारत ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। तमाम लोग कोहली के शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 186 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 571 रन बनाए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत ने किया क्वालीफाई

बता दें, भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 सत्र के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से मात दी जिसकी बदौलत भारत ने WTC के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

अब इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से द ओवल में शुरू होगा। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 को 2-1 से अपने नाम किया है। अब उनकी निगाहें इस शानदार ट्रॉफी पर होगी। तमाम फैंस यही दुआ करेंगे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनाए। साथ ही गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

close whatsapp