IND vs AUS, 1st T20: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जंग

India vs Australia, 1st T20: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जंग, जाने किसकी होगी जीत..?

सूर्यकुमार यादव (IND vs AUS) सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तानी सौंपी गई है

Suryakumar Yadav Adam Zampa (Photo Source: X/Twitter)
Suryakumar Yadav Adam Zampa (Photo Source: X/Twitter)

IND vs AUS: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद टीम इंडिया का टूर्नामेंट निराशाजनक अंदाज में खत्म हुआ। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

सूर्यकुमार यादव (IND vs AUS) सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तानी सौंपी गई है। आखिरी दो टी-20 मैचों में वापसी कर फिर श्रेयस अय्यर उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्नम में खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि (IND vs AUS)  सीरीज में किन खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिलेगी।

IND vs AUS: 1. सूर्यकुमार यादव और एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज एडम जम्पा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। टूर्नामेंट में एडम जम्पा ने 23 विकेट अपने नाम किया है। यह वनडे की जगह टी-20 फॉर्मेट जरूर है, लेकिन जम्पा अपना शानदार खेल बरकरार रखना चाहेंगे। एडम जम्पा ने टी-20 में 73 मैचों में अब तक 82 विकेट लिए हैं। वहीं बात सूर्यकुमार यादव की करें तो उनका वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन खास नहीं रहा है।

लेकिन टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है, वह इस वक्त आईसीसी टी-20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज है। सूर्यकुमार यादव ने 53 मैचों में 46.2 के औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं। टी-20 में सूर्यकुमार यादव और एडम जम्पा के बीच बैटल की करें तो 3 मैचों में सूर्या ने जम्पा के खिलाफ 45.00 के औसत और 12.27 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों में 45 रन बनाए हैं। 3 मैचों में जम्पा सूर्यकुमार यादव को बस एक बार पवेलियन भेज पाए हैं।

यह भी पढ़े- IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी बाहर

2. जोश इंगलिस और अक्षर पटेल

अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ा। टी-20 फॉर्मेट से वापसी करते हुए अक्षर अपना शानदार खेल दिखाना चाहेंगे। टी-20 में भारत के लिए खेलते हुए अक्षर पटेल ने 45 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किया है।

जोश इंगलिस ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 मैचों में 26.5 के औसत और 144.2 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं। टी-20 में जोश इंगलिस और अक्षर पटेल के बैटल की करें तो 2 मैचों में जोश इंगलिस अक्षर पटेल के खिलाफ एक भी रन नहीं बना पाए है, दोनों ही मैचों में अक्षर पटेल ने जोश इंगलिस को अपना शिकार बनाया है।

close whatsapp