IND vs AUS: कमाल-लाजवाब केएल राहुल की करिश्माई पारी ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल, फैंस ने ठोका सलाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: कमाल-लाजवाब केएल राहुल की करिश्माई पारी ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल, फैंस ने ठोका सलाम

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 75 रनों की नाबाद पारी खेली।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में ही लगातार विकेट गंवाए।

लेकिन केएल राहुल ने दबाव के पल में भारत की पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की। जिसके चलते भारत ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

केएल राहुल ने भारत के लिए खेली मैच विनिंग पारी

भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर पहले वनडे मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम मात्र 39 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। इशान किशन (3 रन), विराट कोहली (4 रन) और सूर्यकुमार यादव ने शून्य रन पर विकेट गंवा कर भारतीय टीम को मुसीबत में डाल दिया था। शुभमन गिल लगातार विकेट गिरने के बाद सूझबूझ से खेलते हुए नजर आए, लेकिन पारी के 11वें ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार होकर 20 रन पर आउट हो गए।

केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया था।

लेकिन केएल राहुल ने वापसी करते हुए पहले वनडे मैच में शानदार पारी खेल ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल ने 91 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से  75 रनों की नाबाद पारी खेली।

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी राहुल का बखूबी साथ निभाया। भारत ने पांचवा विकेट 83 रन पर गंवाया था। उसके बाद छठे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत को मैच जीतवा दिया। सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें केएल राहुल की बल्लेबाजी पर फैंस के रिएक्शन-

 

 

close whatsapp