IND vs AUS: फ्री हिट पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए हार्दिक पांड्या पर विराट कोहली हुए आगबबूला, आप भी देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: फ्री हिट पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए हार्दिक पांड्या पर विराट कोहली हुए आगबबूला, आप भी देखें वीडियो

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 91 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। पहले वनडे में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 91 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी टीम के लिए 31 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का भी लगाया।

हालांकि हार्दिक पांड्या को एक बात का बहुत बुरा लगा होगा कि वो मार्कस स्टोइनिस की फ्री हिट गेंद को बाउंड्री के पार नहीं पहुंचा पाए। बता दें, पारी के 18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने एक गेंद फेंकी जिसमें उनका पैर लाइन से बाहर निकला हुआ था। अगली गेंद फ्री हिट थी और क्रीज पर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या थे।

हालांकि हार्दिक इस गेंद को सही तरीके से समझ नहीं पाए और बस 1 रन ही ले पाए जिसके बाद विराट कोहली को काफी गुस्से में देखा गया। कोहली खुद यही चाहते थे कि पांड्या इस गेंद को बाउंड्री के पार भेजे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

तीनों मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे

भारत ने पहला वनडे जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। राहुल और पांड्या के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 69 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45 रन की नाबाद पारी खेली थी।

गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके थे जबकि कुलदीप यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया था। जडेजा ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट झटका। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

close whatsapp