तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली हार के लिए वसीम जाफर अभी भी विराट कोहली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली हार के लिए वसीम जाफर अभी भी विराट कोहली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं

वसीम जफर ने कहा कि, मुझे लगता है कि भारत चौथे टेस्ट में बेहतर वापसी करेगा।

wasim jaffer

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत की वापसी की उम्मीद जताई है। बता दें चार मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। लेकिन वहीं पहले दो टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में शानदार जीत के साथ इस श्रृंखला में वापसी की और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। वहीं WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को किसी भी कीमत पर चौथा टेस्ट जीतना होगा।

टीम इंडिया चौथे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करेगी- वसीम जफर

वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जफर ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया चौथे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करेगी। उन्होने कहा कि, मुझे लगता है कि भारत जरूर एक बेहतर वापसी करेगा। दरअसल यह एक अच्छी वेक-अप कॉल है। इसके लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, विशेष रूप से विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को रन बनाना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत  300-400 रन बनाता है, तो भारतीय गेंदबाज काफी बेहतर कर सकते हैं। खासकर विराट कोहली को बड़े रन बनाने होंगे और मुझे उम्मीद है कि वह अपने पुराने फॉर्म में जरूर लौट आएंगे और भारत यह टेस्ट मैच जीत जाएगा।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जफर ने कहा कि, तीसरे टेस्ट में करारी हार शायद टीम इंडिया के लिए बहुत आवश्यक था, क्योंकि यह हार उन्हें उन सभी गलतियों की गहराई से जांच करने और वहां सुधार करने के लिए मजबूर करेगा जो उन्होंने की थी और उनमें सब कुछ ठीक करने की भूख को जगाएगा।

उन्होंने अक्षर पटेल को लेकर कहा कि, “मैं हैरान और निराश था कि दिल्ली में भारत की जीत के लिए अक्षर पटेल का योगदान महत्वपूर्ण था। अक्षर पटेल सभी भारतीय बल्लेबाजों में सबसे सहज दिखे और वह पिछले टेस्ट मैच में नाबाद भी रहे थे। टीम इंडिया में उन्हें जगह मिलनी चाहिए।’

close whatsapp