IND vs AUS Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक मुकाबले में क्या बारिश डालेगी खलल..? जानें मौसम का हाल यहां.. - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक मुकाबले में क्या बारिश डालेगी खलल..? जानें मौसम का हाल यहां..

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला 8 अक्टूबर को चेपॉक में खेला जाएगा।

IND vs AUS (Photo Source: X/Twitter)
IND vs AUS (Photo Source: X/Twitter)

IND vs AUS Weather Report: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शानदार आगाज 5 अक्टूबर से भारत में हो चुका है। टीमें जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेपॉक में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी। लेकिन बारिश मैच में खलल डालने का काम कर सकती है, आइए आपको बताते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान (IND vs AUS Weather Report) चेपॉक का मौसम कैसा रहने वाला है?

IND vs AUS Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। (IND vs AUS Weather Report) weather.com के मुताबिक 8 अक्टूबर को चेन्नई का तापमान दिन में 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दिन और रात दोनों समय ही बादल आशिंक रूप से छाए रहेंगे। बारिश की संभावना दिन में 24 प्रतिशत और रात में 15 प्रतिशत है। दिन में आर्द्रता 75 प्रतिशत और रात में बढ़कर 87 प्रतिशत हो जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश बाधा डालते हुए नजर आ सकती है।

(IND vs AUS) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 149

भारत-56

ऑस्ट्रेलिया-83

बेनतीजा- 10

यह भी पढ़े- IND vs AUS Dream 11 Prediction, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट World Cup के मैच-5 के लिए

एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में टीम इंडिया का रिकॉर्डः

एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी ज्यादा धीमी है जिसके चलते यहां स्पिनरों को मदद मिलता हुआ नजर आएगा। यहां का मैदान एक लो-स्कोरिंग मैदान माना जा रहा है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही हो सकता है। इस मैदान में भारत ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 7 में भारत को जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़े- ODI World Cup 2023, IND vs AUS Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

close whatsapp