ये टॉड मर्फी हैं कौन? जिन्हें सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये टॉड मर्फी हैं कौन? जिन्हें सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है।

Todd Murphy
Todd Murphy (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस वक्त नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिला। आपको बता दें कि साल 1988 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक टेस्ट मैच में दो स्पिनर को एक साथ मौका दिया।

घरेलू क्रिकेट में मर्फी के आंकड़े हैं शानदार

वहीं बात करें टॉड मर्फी की तो ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 22 वर्षीय मर्फी घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलते हैं और अब तक 14 लिस्ट-A और सात फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। मर्फी ने अब तक सात फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 25.20 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। वह 14 लिस्ट A और 10 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। लिस्ट-A में उन्होंने 49.25 की औसत से 12 और टी-20 में 20.33 की औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने से पहले मर्फी ने बताया कि वो इस बात से काफी हैरान हैं कि उन्हें इतनी जल्दी डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह भाग्यशाली महसूस करते हैं कि चयनकर्ताओं ने उनकी क्षमता को पहचाना और भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया।

टेस्ट टीम में जगह मिलने से हैरान थे टॉड मर्फी

कुछ समय पहले स्पोर्टस्टार से बात करते हुए टॉड मर्फी ने बताया कि, “ईमानदारी से कहूं तो इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होना थोड़ा हैरान करने वाला था। मैं काफी खुशकिस्मत रहा हूं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। इसलिए यह अच्छा था कि मैं जो कर रहा था उसे पहचाना गया और सेलेक्टर्स ने मुझे इस सीरीज के लिए टीम में चुना।”

वहीं इस टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉड मर्फी के अलावा नाथन लियोन को स्पिनर के रूप में टीम में जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उनके पास स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस हैं।

close whatsapp