Ravindra Jadeja Record

Ravindra Jadeja: कानपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

कानपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने झटके तीन विकेट।

Ravindra Jadeja (Photo Source: X)
Ravindra Jadeja (Photo Source: X)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट ले लिए हैं। उन्होंने मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए।

रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (19), फिर लिटन दास (1) और उसके बाद शाकिब अल हसन (0) को पवेलियन भेजा। अब उनके कुल टेस्ट विकेट की संख्या 303 हो गई है। जडेजा ने 300 का आंकड़ा बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान छुआ था। उन्होंने खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की थी। जडेजा इसी के साथ टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

रवींद्र जडेजा ऐसा करने वाले 11वें गेंदबाज बने

आपको बता दें कि, जडेजा से पहले अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर), आर अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर), कपिल देव (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज), हरभजन सिंह (दाएं हाथ के स्पिनर), ईशांत शर्मा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज) और जहीर खान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) ने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। जडेजा इस लिस्ट में एंट्री पाने वाले लेटेस्ट गेंदबाज हैं और वह पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं। जडेजा के बाद बिशन सिंह बेदी का नंबर आता है और उन्होंने 266 विकेट लिए थे।

जडेजा इस प्रारूप में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए। वहीं, ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। जडेजा से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

दूसरी पारी में जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला। जडेजा ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलते बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 146 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 7 विकेट रहते आसानी से अपने नाम कर लिया।

close whatsapp