IND vs BAN: सिराज की धारदार गेंदबाजी और केएल राहुल का जबरदस्त कैच, मात्र 3 रन पर पवेलियन लौटे मेहदी हसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs BAN: सिराज की धारदार गेंदबाजी और केएल राहुल का जबरदस्त कैच, मात्र 3 रन पर पवेलियन लौटे मेहदी हसन

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

IND vs BAN (Photo Source: X/Twitter)
IND vs BAN (Photo Source: X/Twitter)

IND vs BAN: ICC ODI World Cup 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिस पर टीम सफल होते हुए नजर आई। तंजीद हसन और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई।

कुलदीप यादव ने तंजीद हसन को 15वें ओवर में (51 रन) पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई थी। जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को मात्र 8 रन पर चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के 6वें ओवर में मेहदी हसन मिराज को अपना शिकार बनाकर टीम इंडिया को तीसरी और बड़ी सफलता दिला दी है।

IND vs BAN: केएल राहुल के शानदार कैच के आगे फेल हुए मेहदी हसन

IND vs BAN, बांग्लादेश की पारी का 25वां ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर मेहदी हसन मिराज अपना विकेट गंवा बैठे। लेग स्टंप पर गेंद थी, मेहदी हसन मिराज ने आराम से खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल ने अपना कमाल का फुट-वर्क दिखाते हुए कैच पकड़ा और मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मेहदी हसन मिराज भारत के खिलाफ 13 गेंदों में मात्र 3 रन बना पाए।

यहां देखें मेहदी हसन मिराज के आउट होने का वो वीडियो-

 

मेहदी हसन मिराज के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को लिटन दास का विकेट निकाल कर बड़ी सफलता दिला दी है। 28वें ओवर में लिटन दास 82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने शुरूआत तो अच्छी की थी, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी कर बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ा दी है। बांग्लादेश ने 137 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है।

 

close whatsapp