Yorker किंग ने डाली आग उगलती गेंद, Jasprit Bumrah ने सीधे लगाई Stumps पर सेंध

IND vs BAN: Yorker किंग ने डाली आग उगलती गेंद, बुमराह ने सीधे लगाई Stumps पर सेंध

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)

Jasprit Bumrah: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने शुरूआत तो शानदार की थी, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने सटीक यॉर्कर से महमूदुल्लाह को चलता किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Jasprit Bumrah की गेंदबाजी ने महमूदुल्लाह को किया चित

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाते हुए मुश्फिकुर रहीम को 43वें ओवर में (38 रन) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। बांग्लादेश की पारी का आखिरी ओवर डालते हुए जसप्रीत बुमराह ने शानदार शुरूआत की थी। पहली ही गेंद पर टीम इंडिया ने LBW के लिए रिव्यू लिया था लेकिन टीम ने रिव्यू गंवा दिया था।

जिसके बाद अगली गेंद पर महमूदुल्लाह बोल्ड हो गए। स्टंप्स पर गेंद थी और सटीक यॉर्कर थी, इनसाइड एज लगा और महमूदुल्लाह को अपना विकेट गंवाना पड़ा। फैंस का कहना है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) द्वारा डाली गई यह गेंद बॉल ऑफ द टूर्नामेंट है। महमूदुल्लाह 36 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेल पाए।

यहां देखें बुमराह की गेंदबाजी का वो वीडियो

लिटन दास ने खेली 66 रनों की पारी

भारत के खिलाफ बांग्लादेश को शानदार शुरूआत मिली थी। लिटन दास और तंजीद हसन के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई थी। तंजीद हसन ने 43 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। लिटन दास ने 82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।

वहीं मुश्फिकुर रहीम ने (38 रन) और महमूदुल्लाह ने (46 रन) की पारी खेली। वहीं भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो सिराज, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे, वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp