Axar Patel की बेहतररीन गेंदबाजी, केएस भरत का शानदार कैच, बेन फोक्स सस्ते में लौटे पवेलियन

IND vs ENG: अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी, केएस भरत का शानदार कैच, बेन फोक्स सस्ते में लौटे पवेलियन

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 137 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।

Axar Patel Ben Foakes kS Bharat (Photo Source: X/Twitter)
Axar Patel Ben Foakes kS Bharat (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 1st Test, Axar Patel: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है। इंग्लैंड ने पहले दिन अब तक 6 विकेट गंवा दिए हैं।

हैदराबाद में भारतीय स्पिनर गेंदबाजों की तिकड़ी कमाल दिखा रही है। इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन फोक्स डिफेंसिव क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) के आगे उनकी सारी मंशा धरी की धरी रह गई और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

केएस भरत ने पकड़ा शानदार कैच

इंग्लैंड की पहली पारी का 43वां ओवर अक्षर पटेल (Axar Patel) डाल रहे थे। ओवर की पहली चार गेंदों में बेन फोक्स डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे और रन ले पाने में नाकामयाब रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर आउटसाइड एज लगा और विकेटकीपर केएस भरत ने शानदार कैच लपका।

बेन फोक्स 24 गेंदों में मात्र 4 रन बना पाए। बेन फोक्स के रूप में इंग्लैंड को 6वां झटका लगा। इंग्लैंड के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टो को (37 रन) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

यहां देखें बेन फोक्स के आउट होने का वो वीडियो-

रविचंद्रन अश्विन ने 12वें ओवर में बेन डकेट को (35 रन) पर पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई थी। अश्विन ने जैक क्रॉली का (20 रन) पर शिकार किया था। रवींद्र जडेजा ने ओली पोप (1 रन) और जो रूट को (29 रन) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

बात टीम इंडिया के प्लेइंग 11 की करें तो कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है। विराट कोहली के नाम वापस लेने के बाद बड़ा सवाल था कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा। केएल राहुल नंबर-4 पर भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

close whatsapp