IND vs ENG 2024: एलिस्टर कुक ने आर अश्विन पर लगाया चीटिंग का आरोप! 5 रनों के जुर्माने पर इंग्लैंड के दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: एलिस्टर कुक ने आर अश्विन पर लगाया चीटिंग का आरोप! 5 रनों के जुर्माने पर इंग्लैंड के दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 0 पर 5 रन के स्कोर के साथ शुरू की थी।

R Ashwin and Alastair Cook. (Image Source: Getty Images)
R Ashwin and Alastair Cook. (Image Source: Getty Images)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG 2024: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने दावा किया कि राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) जानबूझकर पिच के सुरक्षित क्षेत्र में दौड़े थे।

एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने आगे जोर देकर कहा कि पांच रनों का जुर्माना टीम इंडिया की रणनीतिक चाल का हिस्सा था, ताकि जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम राजकोट में बल्लेबाजी करने आए, तो उनके स्पिनरों के लिए अधिक अनुकूल परिस्थितियां तैयार की सके। दरअसल, राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम को पेनाल्टी मिलने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 0 पर 5 रन के स्कोर के साथ शुरू की थी।

Alastair Cook ने R Ashwin पर लगाया चीटिंग का आरोप

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना इसलिए लगाया गया, क्योंकि आर अश्विन (R Ashwin) पिच के सुरक्षित क्षेत्र में दौड़े थे और अंपायरों ने पहले ही दिन रवींद्र जडेजा को ऐसा करने के लिए चेतावनी दे दी थी। राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारत से फिर यही गलती हुई, जिसके कारण अंपायरों को पेनाल्टी ठोकनी पड़ी।

अश्विन ने खेल के नियम 41.14 (बल्लेबाज द्वारा पिच को नुकसान पहुंचाना) का उल्लंघन किया है, जिसमें कहा गया है कि “अगर किसी अंपायर को लगता है कि पिच पर उस प्लेयर की उपस्थिति बिना किसी कारण के है, तो उस गलती को टाला नहीं जाएगा और उचित सजा दी जाएगी।”

“यह जानबूझकर ही किया गया है”

इस बीच, सर एलिस्टर कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स कवरेज पर बताया कि कैसे इंग्लैंड के फील्डर ओली पोप और जो रूट ने टीम इंडिया की चाल को अंपायरों को बताया और यह भी दावा किया कि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ये हरकतें जानबूझकर की।

एलिस्टर कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स पर कहा: “क्या यह जानबूझकर किया गया है? हां यह जानबूझकर ही किया गया है। यह एक रणनीतिक चाल है जिससे आप विकेट के बीच में गड़बड़ी कर सकते हैं, क्योंकि जब अश्विन गेंदबाजी करने आए, तो उन्हें अधिक से अधिक मदद मिल सके। आम तौर पर ऐसा तीसरी पारी में होता है। आप 150-200 रन आगे हैं और आप सोचते हैं, ‘बस यह सुनिश्चित करें कि आप विकेट के ऊपर और नीचे जाएं’… यह गेममैनशिप थी, है ना?”

close whatsapp