IND vs ENG 2024: पहली बार भारत में गेंदबाजी करने से डर रहे हैं जेम्स एंडरसन! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले इंग्लिश दिग्गज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: पहली बार भारत में गेंदबाजी करने से डर रहे हैं जेम्स एंडरसन! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले इंग्लिश दिग्गज

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।

James Anderson. (Image Source: Getty Images)
James Anderson. (Image Source: Getty Images)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत में 25 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने को लेकर अपना डर बयां किया है।

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने स्वीकार किया है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करते समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज ने कहा कि उनका विशाल अनुभव उनके साथी गेंदबाजों की मदद कर सकता है, क्योंकि वह छटवीं बार भारत का दौरा करने जा रहे हैं, और वह इसके लिए तैयार है।

भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा: James Anderson

जेम्स एंडरसन ने द टेलीग्राफ के हवाले से कहा, “मेरे साथी गेंदबाजों को भारतीय परिस्थतियों की जानकारी देना मेरा कर्तव्य है। हमारे पास ऐसे भी गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहले भारत में कभी गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए यह उनके लिए एक अलग चुनौती होगी। हमें जहां भी, जितना भी संभव हो, उनकी मदद करनी होगी।

यहां पढ़िए: IND vs ENG 2024: भारत को बैजबॉल के नाम से डरा रहे हैं Nasser Hussain, कहा- ‘उन्हें यह चाल बहुत भारी पड़ सकती है’

भारत दौरे पर केवल चार सीमर जा रहे हैं, इसलिए हम बहुत अधिक सीम गेंदबाजी की उम्मीद नहीं करेंगे। यह बस थोड़ा अलग रोल है। हो सकता है कि आप उतने ओवर न फेंकें जो आप इंग्लैंड में करते हैं, लेकिन फिर भी हमारे सीमर टेस्ट सीरीज में महत्वपूर्ण होने वाले हैं।”

अभी रिटायर होने के मूड में नहीं हैं जिमी

41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा, “मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मेरे पास इंग्लैंड टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मुझमें इंग्लैंड को क्रिकेट में जीत दिलाने का कौशल है, इसलिए जब तक मैं ऐसा महसूस करता हूं, मुझे नहीं लगता कि सिर्फ अपनी उम्र के कारण मुझे संन्यास लेना चाहिए।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए