VIDEO: बुमराह की गेंद पर जो रूट ने खेला रिवर्स स्कूप, लेकिन यशस्वी के शानदार कैच पर लौटना पड़ा पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: बुमराह की गेंद पर जो रूट ने खेला रिवर्स स्कूप, लेकिन यशस्वी के शानदार कैच पर लौटना पड़ा पवेलियन

बुमराह ने रूट को 9वीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है

IND vs ENG (Pic Source-Twitter)
IND vs ENG (Pic Source-Twitter)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर जो रूट (Joe Root) को अपना शिकार बनाया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को पवेलियन की राह दिखाई और भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इस तरह बुमराह ने रूट को 9वीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

जो रूट ने 40वें ओवर में बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में तैनात यशस्वी जायसवाल के हाथों में समा गई। इस तरह जो रूट (Joe Root) सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रूट के आउट होने के तुरंत बाद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया।

कुलदीप यादव ने तेजतर्रार इंग्लिश बल्लेबाज को अपना खाता खोलने का मौका नहीं दिया। दूसरी ओर बेन डकेट ने अपने 150 रन पूरे किए। उन्होंने अपनी शानदार पारी से इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि, कुलदीप यादव ने उनकी पारी पर लगाम लगाई। आउट होने से पहले बेन डकेट ने 151 गेंदों में 23 चौके और 2 छक्के की मदद से 153 रन बनाए।

 

भारत ने मेहमान टीम को 319 रनों पर समेटा

तीसरे दिन की सुबह भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को जल्दी समेट दिया। मेहमान टीम सिर्फ 319 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने 126 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लिश पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। वह 41 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। बुमराह और अश्विन के नाम 1-1 विकेट रहे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए