IND vs ENG 2024: सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक रिकॉर्ड के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं जो रूट; टेस्ट सीरीज में कोहली भी बनाएंगे विराट रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक रिकॉर्ड के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं जो रूट; टेस्ट सीरीज में कोहली भी बनाएंगे विराट रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी से हैदराबाद में टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं।

Virat Kohli, Joe Root and Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli, Joe Root and Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने जा रही बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मैचों के परिणाम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 में दोनों टीमों की स्थिति पर बड़ा प्रभाव डालेंगे।

सर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) और भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। आपको बता दें, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 2,535 रनों के साथ भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।

Virat Kohli-Joe Root तोड़ सकते हैं Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड

लेकिन मास्टर ब्लास्टर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) से केवल नौ रन आगे हैं, और वो आगामी टेस्ट सीरीज में इस रिकॉर्ड को बेहद आसानी से तोड़ देंगे। रूट ने भारत में अब तक 20 टेस्ट पारियों में 50.10 की शानदार औसत से दो शतकों और पांच अर्धशतकों की मदद से 952 रन बनाए हैं।

यहां पढ़िए: ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ में एक्शन में नजर आए सचिन तेंदुलकर; युवराज सिंह की टीम को दी करारी मात

आपको बता दें, जो रूट (Joe Root) के नाम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक नौ शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है, जो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और एलिस्टर कुक (Alastair Cook) से दो अधिक और विराट कोहली से चार अधिक हैं।

इस बीच, विराट कोहली (Virat Kohli) के पास भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का मौका है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने से केवल नौ रन पीछे हैं, और ऐसा करते ही स्टार बल्लेबाज एक्टिव खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर:

सचिन तेंदुलकर – 53 पारियों में 2535 रन

जो रूट – 45 पारियों में 2526 रन

सुनील गावस्कर – 67 पारियों में 2483 रन

एलिस्टर कुक – 54 पारियों में 2431 रन

विराट कोहली – 50 पारियों में 1991 रन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए