IND vs ENG 2024: रांची में अश्विन ने रचा इतिहास, तो चौथा टेस्ट और सीरीज जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया; जानें तीसरे दिन के खेल का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: रांची में अश्विन ने रचा इतिहास, तो चौथा टेस्ट और सीरीज जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया; जानें तीसरे दिन के खेल का हाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम रांची टेस्ट के दिन रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के स्पिन जाल में बुरी तरह फंसी।

R Ashwin and Team India. (Image Source: BCCI)
R Ashwin and Team India. (Image Source: BCCI)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड इस समय जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं, और आज 25 फरवरी को आर अश्विन (R Ashwin) मेहमान टीम पर बिजली बनकर गिर पड़े।

इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी 307 रनों पर सिमटने के बाद रांची टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों का रहा। भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की 90 रनों की बहुमूल्य पारी के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमर कस ली और अपने बेस्ट दिया। इस बीच, भारत के सीनियर ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर कहर बनकर टूट पड़े।

R Ashwin और Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड पर बरपाया कहर

अश्विन ने इंग्लैंड के टॉप आर्डर को तहस-नहस करते हुए 65 रनों के स्कोर पर तीन विकेट झटके, जिसके बाद कुलदीप यादव ने खतरनाक नजर आ रहे जैक क्रॉली (60) को चलता कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। इससे पहले बेन डकेट (15), ओली पोप (0) और जो रूट (11) ने सस्ते में अश्विन को अपने विकेट गंवाए। फिर कुलदीप यादव ने स्ट्राइक ली और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को मात्र 4 रनो पर वापस पवेलियन भेजा।

हालांकि, जॉनी बेयरस्टो (30) ने थोड़ी हिम्मत दिखाई, लेकिन रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए। फिर आई निचले क्रम की बारी, तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टॉम हार्टली (7) और ओली रॉबिंसन (0) का सफाया किया, तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने जेम्स एंडरसन को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दूसरी पारी में मात्र 145 रनों पर ऑल-आउट करने में भारत की मदद की।

अश्विन ने रांची टेस्ट में रचा इतिहास

इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने भारत के लिए सर्वाधिक पांच विकेट लिए, और इसके साथ ही वह घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर अपने 59वें टेस्ट में 351वां विकेट लेकर महान स्पिनर अनिल कुंबले (350) को पछाड़ दिया है। इसके अलावा, अश्विन घरेलू सरजमीं पर 350 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और अनिल कुंबले के बाद दुनिया पांचवें गेंदबाज भी बने।

कुलदीप यादव ने भी चार विकेट झटके और भारत के लिए दूसरे बेस्ट गेंदबाज साबित हुए। वहीं दूसरी ओर, जीत के लिए 192 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम अच्छी शुरुआत की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल क्रमशः नाबाद 24 और 16 रनों पर रांची टेस्ट के चौथे दिन मैच की दोबारा शुरुआत करेंगे। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट और घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने के लिए केवल 152 रनों की जरूरत है।

यहां देखिए रांची टेस्ट के तीसरे दिन के खेल पर फैंस के रिएक्शन –

close whatsapp