IND vs ENG 2024: धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रचेंगे अश्विन, गावस्कर-तेंदुलकर-गांगुली की एलिट लिस्ट में होंगे शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रचेंगे अश्विन, गावस्कर-तेंदुलकर-गांगुली की एलिट लिस्ट में होंगे शामिल

अश्विन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 507 विकेट हो गए हैं।

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: अनुभवी भारतीय ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए अपना नाम दर्ज कर लिया है, और अब वह एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर हैं।

अगर आर अश्विन (R Ashwin) ने 7 मार्च से धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व करते हैं, तो वह भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रचेंगे R Ashwin

आपको बता दें, आर अश्विन (R Ashwin) के लिए अब तक जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अच्छी रही है और वह इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। हालांकि, यह अश्विन के लिए मिक्स इमोशन वाली सीरीज रही, जिसमें उन्होंने इतिहास तो रचा, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें सीरीज भी छोड़नी पड़ी।

जिसके बावजूद स्पिन के जादूगर ने अब तक चार मैचों में 17 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। अश्विन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 507 विकेट हो गए हैं। इस बीच, अगर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

100 टेस्ट मैच क्लब में शामिल हैं ये दिग्गज

वह इस लिस्ट में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के साथ शामिल हो जाएंगे, जहां सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैचों के साथ टॉप पर काबिज हैं। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगासरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 या 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।

close whatsapp