IND vs ENG 2024: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, पारिवारिक इमरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट छोड़ घर के लिए रवाना हुए आर अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, पारिवारिक इमरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट छोड़ घर के लिए रवाना हुए आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के राजकोट टेस्ट से हटने से टीम इंडिया के पास केवल दस खिलाड़ी रह सकते हैं।

R Ashwin. (Image Source: X)
R Ashwin. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफस्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस समय राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने और साथ ही 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते ही भारतीय ऑफस्पिनर को मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से राजकोट से अपने घर चेन्नई के लिए रवाना होना पड़ा है।

राजकोट टेस्ट से पीछे हटे R Ashwin

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 फरवरी को पुष्टि की है कि रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी राजकोट टेस्ट से पीछे हट गए हैं और वह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, BCCI ने कहा है कि इस मुश्किल स्थिति में बोर्ड और पूरी टीम अश्विन के साथ है।

BCCI ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा, “बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को इस स्थिति में सपोर्ट कर रहा है। बोर्ड के लिए अपने खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और सलामती सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम फैंस से अश्विन और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे इस समय चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।”

‘हम अश्विन की हर संभव मदद करेंगे’

BCCI ने आगे कहा, “बीसीसीआई और इंडिया टीम अश्विन को हर प्रकार की मदद करना जारी रखेगी और आवश्यकतानुसार सपोर्ट देने के लिए उनसे कांटेक्ट में होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम इस नाजुक समय में फैंस और मीडिया की समझदारी दिखाने और सहानुभूति की तारीफ करती है।”

आपको बता दें, रविचंद्रन अश्विन के राजकोट टेस्ट से हटने से टीम इंडिया के पास केवल दस खिलाड़ी रह सकते हैं, और अभी तीन दिन का खेल बचा है। आमतौर पर केवल चोट लगने या कोविड-19 के कारण सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को खिलाने की इजाजत दी जाती हैं, और अब अश्विन की अनुपस्थिति में भारत के पास फ्रंटलाइन स्पिन विकल्प के रूप में केवल रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव बचे हैं।

close whatsapp