IND vs ENG 2024: अश्विन को 100वें टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने किया सम्मानित; परिवार के साथ खास मौके पर मैदान में पहुंचे भारतीय स्पिनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: अश्विन को 100वें टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने किया सम्मानित; परिवार के साथ खास मौके पर मैदान में पहुंचे भारतीय स्पिनर

रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बने।

Rahul Dravid and R Ashwin with his family. (Image Source: BCCI X)
Rahul Dravid and R Ashwin with his family. (Image Source: BCCI X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड इस समय जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में आमने-सामने है। यह भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज 7 मार्च से खेला जा रहा है।

यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए बेहद खास है। दरअसल, धर्मशाला टेस्ट मैच अश्विन के लिए बहुत खास है, और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इसे खास बनाने की पूरी कोशिश की।

धर्मशाला में सम्मानित हुए Ravichandran Ashwin

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में धर्मशाला में उतरते ही रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 100 टेस्ट मैच खेलने वाले केवल 14वें भारतीय बन गए हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अश्विन को गार्ड ऑफ हॉनर भी दिया। इस बीच, सीनियर ऑफ स्पिनर को धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सम्मानित किया और इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद था।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सम्मान समारोह में आर अश्विन (R Ashwin) को उनकी ऐतिहासिक 100वीं टेस्ट कैप दी। इस दौरान पूरी भारतीय टीम ने अश्विन के सम्मान में तालियां बजाई और सभी ने धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में इस यादगार पल को कैद करने के लिए पोज दिया। इस सम्मान समारोह में अश्विन अपनी पत्नी और अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंचे थे, और इस जश्न के दौरान स्पिनर भावुक नजर आए।

यहां देखिए अश्विन को कैसे सम्मानित किया गया:

आपको बता दें, रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं, और इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और चेतेश्वर पुजारा (103) शामिल हैं।

close whatsapp