IND vs ENG 2024: अपने सीनियर कैमरामैन की मौत का कारण बताए बिना BCCI ने जाहिर किया शोक; प्रोडक्शन क्रू ने दिया ट्रिब्यूट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: अपने सीनियर कैमरामैन की मौत का कारण बताए बिना BCCI ने जाहिर किया शोक; प्रोडक्शन क्रू ने दिया ट्रिब्यूट

रांची में इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Kamalanadimuthu Thiruvalluvan. (Image Source: X)
Kamalanadimuthu Thiruvalluvan. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीनियर कैमरामैन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन, जिन्हें थिरु के नाम से जाना जाता है, का 23 फरवरी को बेंगलुरु में निधन हो गया है।

खबरों के अनुसार, थिरु जारी महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के पहले दिन कैमरा 5 के प्रभारी थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला पूरा कवर किया था। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन की मौत के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने अपने कैमरामैन के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।

थिरु के सम्मान में ब्लैक आर्मबैंड पहना BCCI के प्रोडक्शन क्रू ने

वहीं दूसरी ओर, रांची में प्रोडक्शन क्रू, जहां इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, थिरु के सम्मान में ब्लैक आर्मबैंड पहनकर उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया, जहां प्रोडक्शन क्रू ब्लैक आर्मबैंड पहने अपना काम करते हुए नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने X पर एक 23 सेकंड की क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “बीसीसीआई प्रोडक्शन क्रू ने थिरु की याद में काली पट्टी पहनी, जिनका कल निधन हो गया। हम उनके निकट और प्रियजनों के लिए दुखी हैं, और बीसीसीआई उनके परिवार के प्रति अपना शोक और संवेदना जाहिर करते हैं।”

यहां देखिए BCCI द्वारा शेयर किया गया वीडियो –

इस बीच, सीनियर ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले ने इस खबर पर हैरानी जताई और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर थिरु के साथ अपने यादगार पल की यादें शेयर की। हर्षा भोगले ने बताया कि जब भारत के कैमरामैन को उतनी तवज्जो नहीं दी जाती थी, तब थिरु ने अपने लेंस के माध्यम से खेल को जीवंत बनाया।

close whatsapp