IND vs ENG 2024: रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, कोहली-द्रविड़ के आइकोनिक रिकॉर्ड की भी बराबरी की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, कोहली-द्रविड़ के आइकोनिक रिकॉर्ड की भी बराबरी की

यशस्वी जायसवाल ने शोएब बशीर की गेंद पर सिंगल लेकर अपना रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक पूरा किया।

Yashasvi Jaiswal, Virender Sehwag, Rahul Dravid and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images/BCCI X)
Yashasvi Jaiswal, Virender Sehwag, Rahul Dravid and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images/BCCI X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जड़ा।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों में टेस्ट में लगातार दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं, और अब आज 24 फरवरी को प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने चौथे मैच में एक और अर्धशतक लगाया। 22-वर्षीय बल्लेबाज ने रांची टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दमदार गेंदबाजी के खिलाफ एक मजबूत पारी खेली। जायसवाल ने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Yashasvi Jaiswal ने की विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की बराबरी

उन्होंने इंग्लैंड के युवा स्पिन्नर शोएब बशीर की गेंद पर सिंगल लेकर अपना रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, शोएब बशीर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को 73 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार बल्लेबाज ने 117 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया।

अपनी इस पारी के दौरान बाएं-हाथ के इस बल्लेबाज ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ की एक खास उपलब्धि की बराबरी की। दरअसल, यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 600 रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

यशस्वी जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग के वर्षों पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा

इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड में 600 रनों के आंकड़े को पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे, और फिर विराट कोहली ने 2016/17 में घरेलू सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के पूर्व भारतीय दिगज वीरेंद्र सहवाग के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

जायसवाल ने शोएब बशीर को लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर वीरेंद्र सहवाग के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जयसवाल ने 2024 में अपने पांचवें मैच में ही सहवाग को पछाड़ दिया है, जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 14 मैच और 27 पारियां लगी थी। अब 2024 में टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने नाम 23 छक्के हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में 22 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

close whatsapp