IND vs ENG 2024: यशस्वी जायसवाल के नाम से कांपा हुआ है इंग्लैंड का खेमा; अब डेविड लॉयड ने बेन स्टोक्स को दी 'ईगो' के साथ खेलने की सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: यशस्वी जायसवाल के नाम से कांपा हुआ है इंग्लैंड का खेमा; अब डेविड लॉयड ने बेन स्टोक्स को दी ‘ईगो’ के साथ खेलने की सलाह

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है, और तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

Yashasvi Jaiswal and Ben Stokes. (Image Source: X)
Yashasvi Jaiswal and Ben Stokes. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज डेविड लॉयड (David Lloyd) ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।

डेविड लॉयड (David Lloyd) ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सुझाव दिया कि उन्हें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के ईगो के साथ खेलना चाहिए और उन्हें गलत स्ट्रोक लगाने के लिए मजबूर करने के लिए ऑफ-स्पिनरों को उनके सामने उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को 15 फरवरी से राजकोट में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी के खिलाफ अपरंपरागत रवैया अपनाना चाहिए।

Ben Stokes के लिए सबसे बड़ा खतरा Yashasvi Jaiswal है: David Lloyd

आपको बता दें, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 290 गेंदों पर 209 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया की 106 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 22-वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने जारी टेस्ट सीरीज में चार पारियों में 80.25 के प्रभावशाली औसत से 321 रन बनाए हैं, और इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

डेविड लॉयड ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा: “यशस्वी जायसवाल एक धाकड़ खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी कोई कमजोरी नहीं है, इसलिए मैं उनके खिलाफ बाएं-हाथ के स्पिनर को आजमाने से थोड़ा अलग करना चाहूंगा। मुझे नई गेंद के साथ ऑफ-स्पिनर के साथ बने रहना होगा, क्योंकि आपको उसे लालच देते रहना होगा, तभो वो जाल में फंसेगा। मैं इंग्लैंड को जायसवाल के ईगो के साथ थोड़ा और खेलते हुए देखना चाहूंगा।”

‘यशस्वी जायसवाल काबू में तो भारत काबू में’

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने आगे कहा: “शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं। इंग्लैंड को अब तक सबसे अधिक समस्या यशस्वी जायसवाल से हुई है और इसलिए उनकी चुनौती सीरीज के प्रमुख रन स्कोरर को आउट करने की योजना पर काम करने की होनी चाहिए।”

close whatsapp