IND vs ENG 2nd Test: जेम्स एंडरसन ने लाला अमरनाथ का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2nd Test: जेम्स एंडरसन ने लाला अमरनाथ का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

एंडरसन ने शुभमन गिल को 5वीं बार अपना शिकार बनाया है

James Anderson. (Image Source: Getty Images)
James Anderson. (Image Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी, शुक्रवार से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में खेलने के साथ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए।

वर्तमान में एंडरसन (James Anderson) की उम्र 41 साल और 187 दिन है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय लाला अमरनाथ के नाम था, जिन्होंने 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 41 साल और 92 दिन की उम्र में खेला था। उनके नाम यह रिकॉर्ड 72 साल तक रहा, लेकिन अब 2024 में एंडरसन भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं।

विशाखापत्तनम में खेल के पहले दिन प्रसारण के दौरान ब्रॉडकास्टर्स ने एक ग्राफिक दिखाया, जिसमें भारत में टेस्ट खेलने वाले टॉप-5 सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज दिखाए गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका स्क्रीन शॉट शेयर किया, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

 

इस लिस्ट में जेम्स एंडरसन (James Anderson) और लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) के अलावा रे लिंडवाल (38 वर्ष, 112 दिन), शुट बनर्जी (37 वर्ष, 124 दिन) और गुलाम गार्ड (34 वर्ष, 20 दिन) भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि जितने प्लेयर इस लिस्ट में हैं, सभी 1961 से पहले के मैचों में खेले थे।

एंडरसन ने तीन पीढ़ियों को किया परेशान

जेम्स एंडरसन (James Anderson) भारतीय धरती पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की तीन अलग-अलग पीढ़ियों को परेशान किया है। जब सचिन तेंदुलकर सक्रीय थे, तब एंडरसन ने उन्हें 9 बार आउट किया था। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को अपना निशाना बनाया और सात मौकों पर आउट किया। अब शुभमन गिल को उन्होंने 5 बार अपना शिकार बनाया है। आज के मुकाबले में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को विकेट के पीछे लपकवाया।

close whatsapp