भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच दिग्गज क्रिकेटर के लिए आई बुरी खबर, कमेंट्री छोड़कर पहुंचे कानपुर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच दिग्गज क्रिकेटर के लिए आई बुरी खबर, कमेंट्री छोड़कर पहुंचे कानपुर

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर के लिए बुरी खबर आई

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के लिए एक बुरी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सास पुष्पा मेहरोत्रा का निधन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अचानक अपनी कमेंट्री ड्यूटी छोड़कर जाना पड़ा। वह तुरंत ही कानपुर के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गावस्कर (Sunil Gavaskar) को किसी क्रिकेट असाइनमेंट के दौरान इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा है। 2022 में उनकी मां मीना गावस्कर का निधन हो गया था। वह 95 वर्ष की थी, जिन्होंने गावस्कर के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए अपनी कमेंट्री ड्यूटी फिर से शुरू की थी। लेकिन टेस्ट मैच के पहले दिन घटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण उन्हें कमेंट्री ड्यूटी छोड़नी पड़ी। क्रिकेट जगत ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त की और परिवार के लिए इस दुख को सहने की कामना की।

पहला दिन यशस्वी जायसवाल के नाम रहा

मुकाबले की बात करें तो पहला दिन पूरी तरह भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ा। वह पहले दिन नाबाद रहे और 179 रन बनाकर वापस लौटे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं।

यशस्वी एक छोर से क्रीज पर डटे रहे, जबकि दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। रोहित शर्मा (14), शुभमन गिल (34), श्रेयस अय्यर (27) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं डेब्यूटेंट रजत पाटीदार भी सिर्फ 32 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 27 और श्रीकर भरत ने 17 रनों का योगदान दिया।

close whatsapp