IND vs ENG: अश्विन की एक गलती की वजह से मैच के दौरान टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, कप्तान रोहित ने खोया अपना आपा
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल जारी है।
अद्यतन - Feb 16, 2024 11:33 am

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में आज 16 फरवरी को खेल के दूसरे दिन, अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की वजह से भारत को पांच रनों की पेनल्टी लगी है। इसके बाद कप्तान रोहित का पारा चढ़ गया।
गौरतलब है कि भारतीय पारी के 102वें ओवर में यह घटना देखने को मिली, जब रेहान अहमद द्वारा इस ओवर में फेंकी गई चौथी गेंद पर अश्विन शाॅट को कवर की ओर खेलते हैं और रन लेने के लिए दौड़ते हैं। इस दौरान मैदानी अंपायर जोएल विल्सन अश्विन को पिच के बीच में ना दौड़ने के लिए चेतावनी देते हैं।
इसके बाद अंपायर और अश्विन में कुछ बातचीत होती है, और अंपायर भारत पर पांच रनों की पेनल्टी लगा देता है। यह भारत को खेल के दूसरे दिन दी हुई दूसरे चेतावनी थी, इससे पहले अंपायर रविंद्र जडेजा को भी विकेट के बीचों में ना दौड़ने के लिए चेतावनी दे चुके थे।
यानि कि अब जब इंग्लैंड अपनी पहली पारी की शुरूआत करेगी, तो उसके पास बिना पारी की शुरूआत किए हुए खाता खुल गया है। वह अपनी बल्लेबाजी की शुरूआत 5 रन से करेगा।
Ravi Ashwin got a warning for running down in the middle of the pitch, which resulted in five penalty runs for India. England will start with 5/0
This was the second warning for Team India.
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/79hwNciyKA
— CricTracker (@Cricketracker) February 16, 2024
क्या कहता है कि आईसीसी का नियम
विकेट के बीच में दौड़ने को लेकर आईसीसी के नियम के बारे में बताएं, तो नियम के अनुसार मैदानी अंपायर के पास यह अधिकार है कि वह खिलाड़ी पर इस तरह की हरकत के लिए पहली बार उसे चेतावनी देगा। लेकिन जब दूसरी बार ऐसा होगा तो वह संबंधित टीम पर पेनल्टी के रूप में 5 रनों का जुर्माना लगा सकता है। यही, आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में देखने को मिला है।