IND vs ENG 4th Test, Day 3 हाइलाइट्स: ध्रुव जुरेल की पारी से लेकर अश्विन के 5 विकेट हॉल तक देखिए Unmissable video recap - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 4th Test, Day 3 हाइलाइट्स: ध्रुव जुरेल की पारी से लेकर अश्विन के 5 विकेट हॉल तक देखिए Unmissable video recap

भारतीय टीम चौथे टेस्ट के तीसरे दिन खेल के समाप्त होने के बाद मजबूत स्थिति में है

Team India (Image Source : X/Twitter)
Team India (Image Source : X/Twitter)

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन खेल के समाप्त होने के बाद मजबूत स्थिति में है। चौथी पारी में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (24*) और यशस्वी जायसवाल (16*) क्रीज पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 46 रन की बढ़त के साथ खेलने उतरा, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उनकी योजनाओं को ध्वस्त कर दिया और 63 देकर पांच विकेट हासिल किए। उन्हें कुलदीप यादव का अच्छा साथ मिला। कुलदीप ने 22 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। इस तरह इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर सिमट गई। जैक क्रॉली (60) इंग्लिश टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

इससे पहले ध्रुव जुरेल (90) और कुलदीप यादव (28) ने पारी की फिर से शुरुआत की। दोनों ने 76 रनों की साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। कुलदीप को बोल्ड कर जेम्स एंडरसन ने इस साझेदारी को तोड़ा। हालांकि, जुरेल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और आकाश दीप (9) के साथ महत्वपूर्ण 40 रनों की साझेदारी बनाई।

लेकिन दुर्भाग्यवश टॉम हर्टली की गेंद पर जुरेल आउट हो गए और अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए। इस तरह भारत 307 रनों पर ऑलआउट हो गया।

IND vs ENG चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के हाइलाइट्स पर एक नजर डालें

1. ध्रुव जुरेल ने जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक

भारत के 177 पर 7 विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को संकट से बाहर निकाला। जुरेल ने छह चौके और चार छक्के की मदद से 90 रन बनाए और भारत को 300 के पार पहुंचाया।

 

2. अश्विन ने अपना 35वां पांच विकेट हॉल लिया

अनुभवी ऑफ स्पिनर ने सीरीज में अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने बेन डकेट (15), ओली पोप (0), जो रूट (11), बेन फोक्स (17) और जेम्स एंडरसन (0) को आउट कर अपना 35वां 5 विकेट हॉल लिया।

 

3. कुलदीप यादव ने दिया अश्विन का साथ

बाएं हाथ के स्पिनर ने अश्विन का अच्छा साथ दिया और 15 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने जैक क्रॉली (60), बेन स्टोक्स (4), टॉम हार्टली (7) और ओली रॉबिन्सन (0) के बड़े विकेट चटकाए।

तीसरे दिन के खेल पर कुछ रिएक्शन इस प्रकार हैं:

 

 

close whatsapp