IND vs ENG: BCCI ने Jasprit Bumrah को चौथे टेस्ट से किया रिलीज, स्टार बल्लेबाज भी हुआ टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: BCCI ने Jasprit Bumrah को चौथे टेस्ट से किया रिलीज, स्टार बल्लेबाज भी हुआ टीम से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)

Jasprit Bumrah Released from the Indian squad for 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से कुछ दिन पहले भारत को बड़ा झटका लग गया है। बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चौथे टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया है। साथ ही केएल राहुल चौथा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे।

इस कारण चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था। चौथे टेस्ट से बुमराह को रिलीज करने का फैसला मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को देखते हुए लिया है। क्योंकि सीरीज की अवधि काफी लंबी है और हाल में वह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं।

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे, लेकिन फिर वह चोटिल होकर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। केएल राहुल के चौथे टेस्ट में खेलने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन बीसीसीआई ने केएल राहुल के बाहर होने की पुष्टि भी कर दी है।

BCCI ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। यह फैसला सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है।’

मुकेश कुमार को तीसरे टेस्ट के स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था। चौथे टेस्ट मैच के स्क्वॉड में मुकेश कुमार ने जसप्रीत बुमराह की जगह ली है।

यहां देखें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

close whatsapp