IND vs ENG 5th Test

IND vs ENG 5th Test: पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा, गेंदबाजों के बाद रोहित-यशस्वी ने खेली धमाकेदार पारी

इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स के नाम रहे।

India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से धर्मशाला के HPCA स्टेडिमय में खेला जा रहा है। जहां पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दोनों विभाग में मेजबान टीम ने शानदार खेल दिखाया। पहले भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड को सिर्फ 218 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शतकीय साझेदारी करते हुए आने वाले बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म सेट किया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए है और वह इंग्लैंड के स्कोर से 83 रन पीछे है।

पहले दिन भारतीय स्पिनर्स का दबदबा

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मेहमान टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने पूरी तरह धराशाई हो गई। कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी ने इंग्लिश टीम के टॉप ऑर्डर के साथ मीडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

जहां कुलदीप ने टॉप 6 बल्लेबाजों में से 5 को अपना शिकार बनाया। वहीं अश्विन ने लोवर मीडिल ऑर्डर के 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। इस तरह इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स के नाम रहे।

लंच के बाद बिखरी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली टॉप स्कोर रहे, जिन्होंने 79 रनों की पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। लंच तक टीम 100 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन लंच के बाद नजारा पूरी तरह बदल गया।

इंग्लिश टीम अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स को पढ़ने में नाकाम रहे और इसका नतीजा रहा कि टीम महज 218 रनों पर ढेर हो गई। क्रॉली के अलावा बेन डकेट ने 27, जो रूट ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 29 और बेन फोक्स ने 24 रनों का योगदान दिया।

यशस्वी-रोहित ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लिश पारी के जवाब में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारत को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। मगर यशस्वी की पारी 57 रनों पर समाप्त हुई, क्योंकि शोएब बशीर ने 21वें ओवर में उन्हें स्टंपिंग कराया।

हालांकि, इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने कोई और विकेट नहीं खोया। रोहित शर्मा 52* रन और शुभमन गिल 26* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

close whatsapp