IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के पहले दिन की हाइलाइट्स: मैच के टर्निंग पॉइंट्स और आंकड़ों के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के पहले दिन की हाइलाइट्स: मैच के टर्निंग पॉइंट्स और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

पांचवें टेस्ट के खेल का पहला दिन समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं।

India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवें टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। पांचवे टेस्ट के खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज अंतिम टेस्ट के खेल के पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 218 रन पर ऑलआउट हो गए।

पांचवें टेस्ट के खेल का पहला दिन समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। वो अभी भी अपनी पहली पारी में 83 रनों से पीछे हैं। भारतीय टीम की ओर से स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में अपनी छाप छोड़ी। कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए। एक विकेट रवींद्र जडेजा ने झटका।

यही नहीं भारतीय बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदो में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा ने 52* रन बना लिए हैं जबकि शुभमन गिल 26* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पांचवें टेस्ट के पहले दिन की हाईलाइट यहां देखें।

1- सरफराज खान ने रोहित शर्मा को गलत साबित किया

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 27वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंदबाजी में Zak Crawley आउट थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया जो उनके लिए काफी गलत साबित हुआ। यही नहीं सरफराज खान ने भारतीय कप्तान से अपील की थी कि उन्हें रिव्यू ले लेना चाहिए क्योंकि गेंद बल्ले से लगी थी।

हालांकि रोहित शर्मा ने ध्रुव जुरेल से बातचीत करने के बाद रिव्यू नहीं लिया। लेकिन जब रिप्ले में देखा गया तब रोहित शर्मा अपने इस फैसले से नाखुश थे और सरफराज खान को भी हंसते हुए देखा गया। कुलदीप यादव भी इस चीज को देखकर काफी हैरान थे।

2- कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंद का Zak Crawley के पास नहीं था कोई जवाब

पांचवे टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप यादव ने Zak Crawley को शानदार गेंद पर आउट किया। इस मुकाबले में Zak Crawley ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 108 गेंद में 79 रन बनाए। कुलदीप यादव ने Zak Crawley को बोल्ड कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।

3- पांचवे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अंतिम टेस्ट के दौरान अपने 6000 टेस्ट रन पूरे किए। बता दें, यह जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मुकाबला है। जॉनी बेयरस्टो को कुलदीप यादव ने आउट किया।

जॉनी बेयरस्टो ने इस मुकाबले में 18 गेंदो में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो भले ही इस मैच में बड़ा स्कोर ना बना पाए हो लेकिन उन्होंने इसमें कई रिकॉर्ड्स तोड़े।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए