भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IND vs ENG: पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन की हाइलाइट्स: मैच का टर्निंग पॉइंट्स और आंकड़ों के बारे में जाने यहां
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट ने 84 रन बनाए जबकि भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए।
अद्यतन - Mar 9, 2024 3:38 pm

धर्मशाला में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में Zak Crawley ने 79 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 477 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 110 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और Devdutt Padikkal ने भारत की ओर से महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 195 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट ने 84 रन बनाए जबकि भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए।
पांचवें टेस्ट के खेल के तीसरे दिन की हाइलाइट्स:
1- रविचंद्रन अश्विन पहले भारतीय बने जिन्होंने टेस्ट में 36 Fifer लिए
𝐎𝐧𝐞 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐦𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐚𝐜𝐡𝐢𝐞𝐯𝐞𝐝! ✅
Ashwin gets a 5️⃣-wicket haul in his 100th Test match! 🤩#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/cnHCb654fX
— JioCinema (@JioCinema) March 9, 2024
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। बता दें, उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया। रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा और टेस्ट में वो पहले भारतीय बने जिन्होंने 36 Fifer लिए।
2- रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो ने 100 टेस्ट पूरे किए
The way Ashwin hugged Captain Rohit Sharma shows the respect that Rohit has in the team. He is a god for the team's players.🐐
No matter how many 100s Virat Kohli scores, he will never be able to earn such respect.💯
https://t.co/GeVdit0TFi— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) March 7, 2024
Picture of the Day. ❤️
Ravichandran Ashwin with his family ahead of the 100th Test. pic.twitter.com/c1H36RbPne
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2024
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रचा। यह दोनों ही खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके है।
3- जेम्स एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए
The first time I saw Anderson play was in Australia in 2002, and his control over the ball looked special.
Nasser Hussain spoke very highly of him back then and today, I am sure, he would say, “Maine bola tha” — that he had called it so early. 😀
700 test wickets is a stellar… pic.twitter.com/GijfRXYvoY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 9, 2024
अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने यह कारनामा धर्मशाला में पूरा किया।
4- रोहित शर्मा और शुभमन गिल का शानदार शतक
Captain Rohit Sharma clapping for Shubman Gill when he reached his century.
– A wonderful picture! 🫡 pic.twitter.com/CSvDQUeI0F
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2024
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पांचवे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ा और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो