IND vs ENG, 5th Test, Day 2 Highlights: रोहित-गिल के बाद सरफराज-देवदत्त ने भी दिखाया कमाल, मजबूत स्थिति में है भारत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG, 5th Test, Day 2 Highlights: रोहित-गिल के बाद सरफराज-देवदत्त ने भी दिखाया कमाल, मजबूत स्थिति में है भारत

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 8 विकेट खोकर 473 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

Sarfaraz Khan & Devdutt Padikkal (Photo Source: BCCI/X)
Sarfaraz Khan & Devdutt Padikkal (Photo Source: BCCI/X)

IND vs ENG, 5th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिया था, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने 4 विकेट लिए थे।

पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे। आज दूसरे दिन टीम इंडिया शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आई, दूसरे दिन के अंत तक टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, भारत ने 255 रनों की लीड भी ले ली है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ा शतक

टीम इंडिया ने पहले दिन पहली पारी में शानदार शुरूआत की थी, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई थी। यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर शोएब बशीर के हाथों आउट हो गए थे। पहले दिन के अंत तक रोहित शर्मा 52* रन और शुभमन गिल 26* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

आज दूसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल जारी रखते हुए शतक पूरा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 162 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 12वां शतक और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट शतक है। रोहित शर्मा पारी के 62वें ओवर में बेन स्टोक्स के खिलाफ विकेट गंवा बैठे।

वहीं शुभमन गिल ने 150 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल 63वें ओवर में जेम्स एंडरसन के शिकार बन गए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की मजबूत साझेदारी भी हुई।

सरफराज और डेब्यूडेंट देवदत्त पडिक्कल ने भी खेली शानदार पारी

रोहित शर्मा और देवदत्त पाडिक्कल के बाद सरफराज खान और देवदत्त पाडिक्कल ने भी अपना शानदार खेल दिखाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई। सरफराज खान ने 60 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। सरफराज खान 85वें ओवर में शोएब बशीर के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। वहीं डेब्यूडेंट देवदत्त पाडिक्कल ने 103 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।

देवदत्त पाडिक्कल भी शोएब बशीर के हाथों आउट हुए। रवींद्र जडेजा (15), ध्रुव जुरेल (15) और रविचंद्रन अश्विन (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन के अंत तक कुलदीप यादव 27* और जसप्रीत बुमराह 19* पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए। वहीं टॉम हार्टले ने 2 विकेट और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया है।

close whatsapp