Jasprit Bumrah का कवर-ड्राइव शॉट देख दंग रह गए सपोर्ट स्टॉफ, देखें वीडियो

IND vs ENG, 5th Test: जसप्रीत बुमराह का cover drive शॉट देख दंग रह गए सपोर्ट स्टॉफ, देखें वीडियो

दूसरे दिन के खेल के बाद कुलदीप यादव 27* और जसप्रीत बुमराह 19* पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में एकतरफा अंदाज में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। दूसरे दिन के खेल के अंत तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत ने 255 रनों की लीड भी ले ली है।

दूसरे दिन के खेल के बाद कुलदीप यादव 27* और जसप्रीत बुमराह 19* पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। इस बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शानदार कवर-ड्राइव शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मार्क वुड के खिलाफ Jasprit Bumrah ने खेला शानदार शॉट

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरे दिन मार्क वुड द्वारा डाले गए 118वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार कवर-ड्राइव शॉट खेला और उन्हें 4 रन भी मिले। जसप्रीत बुमराह के इस शॉट से सपोर्ट स्टॉफ और साथी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए, सभी ने ताली बजाते हुए जसप्रीत बुमराह की सराहना की। सोशल मीडिया पर फैंस जसप्रीत बुमराह के शानदार शॉट की प्रशंसा कर रहे हैं।

यहां देखें जसप्रीत बुमराह के शानदार शॉट का वो वीडियो-

वहीं बात मैच की करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए दूसरे दिन शतक जड़ा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 171 रनों की मजबूत साझेदारी भी हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने 162 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 150 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद सरफराज खान और डेब्यूडेंट देवदत्त पडिक्कल ने भी अपना शानदार खेल दिखाया। सरफराज खान ने 60 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।

 

close whatsapp