Ravichandran Ashwin five-wicket hauls Record

R Ashwin हैं टीम इंडिया के फाइफर किंग, इन आंकड़ों को देखकर आपको भी हो जाएगा यकीन

धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी।

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में आमने-सामने हुई। इस मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने शानदार गेदंबाजी की और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। पांच विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वह पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर भारत के ‘फाइफर किंग’ बन गए हैं। अश्विन अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच पांच हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस फॉर्मेट में यह उनका 36वां पांच विकेट हॉल था। वहीं, कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्ट में 35 बार पांच विकेट हॉल लिया।

बता दें कि अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 100वें टेस्ट मैच में हासिल की। वह 100वें टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और कुंबले ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा अश्विन ने एक और उपलब्धि हासिल की। वह डेब्यू और 100वें टेस्ट में फाइफर लेने वाले इकलौते प्लेयर हैं।

उन्होंने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए। हालांकि इस पूरी सीरीज में वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट मैच को एक पारी और 64 रनों से अपने नाम करके सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की। टीम इंडिया को हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद रोहित एन्ड कंपनी ने शानदार वापसी की और सीरीज के बचे हुए मैचों में जीत हासिल की।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

67 – मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 – शेन वॉर्न (145 टेस्ट)
36 – रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट)
36 – रविचंद्रन अश्विन (100 टेस्ट)
35 – अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

close whatsapp