IND vs ENG: ब्रेंडन मैकुलम ने बेन स्टोक्स की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: ब्रेंडन मैकुलम ने बेन स्टोक्स की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

जून 2023 से पेशेवर क्रिकेट में स्टोक्स ने गेंदबाजी नहीं की है। 

Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)
Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल में ही कहा था कि जब वह पूरी तरह से लय हासिल नहीं कर लेते हैं, तब तक गेंदबाजी नहीं करेंगे। हालांकि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जारी दूसरे और तीसरे मैच के दौरान स्टोक्स को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।

इसके बाद इन अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्टोक्स की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि स्टोक्स बहुत ही सही काम कर रहे हैं।

ब्रेंडन मैकुलम ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि बेन स्टोक्स की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर ब्रेंडन मैकुलम ने क्रिकबज के हवाले से कहा- खैर, यह अच्छा है कि वह सच में उस स्थिति में पहुंच रहा है जहां उसे लगता है कि वह गेंदबाजी कर सकता है।

लेकिन सच में वह बहुत चालाक है। वह तब तक गेंदबाजी नहीं करेगा, जब तक उसे नहीं लगता है कि वह सच में गेंदबाजी करने के लिए तैयार है। परेशानी होगी, जब वह किसी चीज में फंसने लगे, लेकिन फिलहाल यह अच्छा संकेत है।

दूसरी ओर, स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी फिटनेस को लेकर कहा- मुझे थोड़ा बहुत कूदना पसंद है, लेकिन चीजें वास्तव में अच्छी लग रही है। मैं हां नहीं कर रहा हूं, लेकिन ना भी नहीं कर रहा हूं। मैं ज्यादातर चीजों को लेकर हमेशा आशावादी रहता हूं।

यह मेडिकल टीम के साथ लंबी बातचीत के बाद ही सामने आए पाएगा कि मैं गेंदबाजी का कितना बोझ उठा सकता हूं। मैं प्रैक्टिस में 100 प्रतिशत गेंदबाजी करने में सफल रहा था, तो मुझे लगा कि मैं मैच में गेंदबाजी कर सकता हूं, लेकिन यह बेवकूफी होती।

close whatsapp