IND vs ENG: Virat Kohli के 49वें ODI शतक के लिए फैंस को करना पड़ेगा इंतजार, इंग्लैंड के खिलाफ डक पर लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: Virat Kohli के 49वें ODI शतक के लिए फैंस को करना पड़ेगा इंतजार, इंग्लैंड के खिलाफ डक पर लौटे पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली डक पर पवेलियन लौटे।

Virat Kohli Ben Stokes (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Ben Stokes (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli, IND vs ENG: ICC ODI World Cup 2023 का 29वां मुकाबला भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, और यह फैसला मेजबान टीम इंडिया पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है।

भारत ने मात्र 27 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जिनसे टीम और फैंस को बड़ी उम्मीदें थी। आज इंग्लैंड के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।

लखनऊ में नहीं चला Virat Kohli का बल्ला

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) कमाल का फॉर्म दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन आज लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ किंग कोहली का दिन बिल्कुल भी नहीं था। भारत ने चौथे ओवर में 26 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। शुभमन गिल 13 गेंदों में 9 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बन गए थे।

जिसके बाद मैदान में विराट कोहली की एंट्री हुई। लेकिन विराट कोहली 9 गेंदें खेलकर 7वें ओवर में डेविड विली और बेन स्टोक्स के शानदार कैच के चलते डक पर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली थी, और टीम को जीत दिलाई थी। फैंस को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली के बल्ले से शतक की उम्मीद थी। लेकिन अब फैंस को विराट कोहली का 49वां वनडे शतक देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

श्रेयस अय्यर भी लौटे पवेलियन

शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के शिकार बनकर विकेट गंवा बैठे। श्रेयस अय्यर 12वें ओवर में क्रिस वोक्स के खिलाफ 16 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने मात्र 40 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं, और टीम इस वक्त मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है।

close whatsapp