IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले 5वें टेस्ट मैच के मौसम पर हर्षा भोगले ने जताई चिंता - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले 5वें टेस्ट मैच के मौसम पर हर्षा भोगले ने जताई चिंता

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 

IND vs ENG 5th Test Match (Image Credit- Twitter X)
IND vs ENG 5th Test Match (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) क्रिकेट टीम जारी टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के लिए जमकर तैयारी करती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि यह मैच दोनों टीमों के बीच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा।

बता दें कि जमीन से करीब 1457 मीटर की ऊंचाई पर बने इस स्टेडियम में चारों और हिमालय के बड़े-बड़े पहाड़ मौजूद हैं, जो क्रिकेट फैंस को मनमोह लेते हैं। हालांकि, इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट के जानकार और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने मैच के दौरान रहने वाले मौसम पर चिंता जताई है।

धर्मशाला में मौसम पर हर्षा भोगले ने चिंता व्यक्त की

बता दें कि धर्मशाला में होने वाले 5वें टेस्ट मैच के दौरान रहने वाले मौसम को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए हर्षा भोगले ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के माध्यम से भोगले ने कहा- मुझे एक हफ्ते में धर्मशाला जाना है।

मैंने आज मौसम के पूर्वानुमान की जांच की, जिसे पढ़कर मैं कांप उठा। 7 मार्च को पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 10 डिग्री और इस दिन सुबह का तापमान 2 डिग्री रहने की संभावना है। बर्फ

देखें हर्षा भोगले का ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने सीरीज में 3-1 से बढ़त बना रखी है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी व 5वां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?

close whatsapp