IND vs ENG: एक नजर डालिए दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार और फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट पर
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
अद्यतन - Feb 6, 2024 6:38 pm

भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। मेजबान टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी, क्योंकि वह पहला टेस्ट मैच हार चुकी थी। मुकाबले में टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ प्रमुख खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाने में असफल रहे। इस आर्टिकल में तीन खिलाड़ी, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और जो दो खिलाड़ी फ्लॉप रहे, उन पर विचार किया गया है।
5. फ्लॉप- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा विजाग टेस्ट की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। पहली पारी में वह 14 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने तो, वहीं दूसरी पारी में 13 के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। अब जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी उनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।