IND vs ENG: 'वो उसकी गलती थी...'- Zak Crawley के विवादित LBW आउट को लेकर Brad Hogg ने दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: ‘वो उसकी गलती थी…’- Zak Crawley के विवादित LBW आउट को लेकर Brad Hogg ने दी प्रतिक्रिया

जैक क्रॉली ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। पहली पारी में जैक क्रॉली ने 76 और दूसरी पारी में 73 रन की पारी खेली।

Zak Crawley Brad Hogg (Photo Source: X/Twitter)
Zak Crawley Brad Hogg (Photo Source: X/Twitter)

Brad Hogg on Zak Crawley LBW Out: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) का विवादित LBW आउट चर्चा का विषय बना हुआ है। कुलदीप यादव की गेंद पर जैक क्रॉली बैकफुट पर फंस गए थे।

ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था। लेकिन फिर भारत ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने मेजबान के हित में फैसला सुनाते हुए जैक क्रॉली को आउट करार दिया। इस मामले को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने बड़ा बयान दिया है।

Zak Crawley के LBW आउट को लेकर ब्रेड हॉग का बयान

जैक क्रॉली (Zak Crawley) के LBW आउट को लेकर क्रिकेट जगत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहा है। जैक क्रॉली के खिलाफ अंपायर के इस फैसले के बाद इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम चकित हो गई थी। जैक क्रॉली के आउट को लेकर बेन स्टोक्स का कहना था कि टेक्नोलॉजी की गलती है।

ब्रेड हॉग का कहना है कि जैक क्रॉली (Zak Crawley) को LBW आउट देने का अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था। यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रेड हॉग ने कहा, ‘मुझे लगा कि यह कुलदीप की ओर से बैक स्पिनर का प्रयास था जो सीधा जा लगा। मुझे लगा कि यह लेग स्टंप पर लग रहा है।’

ब्रेड हॉग ने आगे कहा, ‘यह क्रॉली की गलती थी कि उसने उस गेंद को वापस खेला जिसे आगे खेलना चाहिए था। मुझे लगा कि यह बाहर है।’ जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। पहली पारी में जैक क्रॉली ने 76 और दूसरी पारी में 73 रन की पारी खेली।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। ऐसी खबरें चल रही है कि विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे।

close whatsapp