IND vs ENG: कितने मासूम है कुलदीप यादव!, शुभमन गिल के रन आउट के बाद रोते हुए आए नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: कितने मासूम है कुलदीप यादव!, शुभमन गिल के रन आउट के बाद रोते हुए आए नजर

कुलदीप अपनी गलती का एहसास होने के बाद रोते हुए नजर आए

Kuldeep Yadav Crying after Shubman Gill run out
Kuldeep Yadav Crying after Shubman Gill run out

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। वहीं खेल के चौथे दिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गलती के कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) रन आउट हो गए।

जहां अपना विकेट गंवाने के बाद गिल काफी गुस्से में नजर आए, वहीं कुलदीप अपनी गलती का एहसास होने के बाद रोते हुए नजर आए। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई हैं।

दरअसल, यह घटना 64वें ओवर की है। कुलदीप ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला और इस दौरान कुलदीप और गिल ने रन लेने का प्रयास किया। लेकिन बीच में ही यादव ने रन लेने से मना कर दिया और गिल को क्रीज तक लौटने में देर हो गई। स्टोक्स ने तेजी से थ्रो किया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर टॉम हर्टली ने गेंद पकड़कर गिल्लियां गिराने में देर नहीं की।

यहां देखें तस्वीर

मुकाबले की बात करें तो भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाते हुए बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने एक ही सीरीज में दो दोहरे शतक जड़ दिए हैं। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वसीम अकरम के बाद यशस्वी जायसवाल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी मे सर्वाधिक (12) छक्के लगाए हैं।

वहीं अपना डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया है। ऐसा करने वाले सरफराज चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

दोनों बल्लेबाजों के माइलस्टोन पूरा करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। जायसवाल 214 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि सरफराज 68 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे। इस तरह भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। अब इंग्लैंड के सामने 557 रनों का लक्ष्य है।

 

close whatsapp