IND vs ENG: पिछली बार जब भारत ने हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला था, तो हुआ था कुछ ऐसा...?

पिछली बार जब भारत ने हैदराबाद में खेला था टेस्ट मैच, तो हुआ था कुछ ऐसा… इंग्लैंड का अब क्या होगा प्लान..?

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 फरवरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा।

Indian Test Team (Photo Source: Getty Images)
Indian Test Team (Photo Source: Getty Images)

IND vs ENG, 1st Test: टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच 25 फरवरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड एक फुल टाइम पेसर मार्क वुड और तीन स्पिनरों के साथ उतरने वाली है। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन जैसे खिलाड़ी बाहर है।

वहीं जैक लीच, टॉन हार्टले और रेहान अहमद जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है। विराट कोहली की जगह रजत पाटिदार को रिप्लेसमेंट चुना गया है। यह बड़ा सवाल है कि नंबर-4 पर विराट कोहली की जगह कौन बल्लेबाजी करेगा।

केएल राहुल नंबर-4 पर बैटिंग करने उतर सकते हैं वहीं केएस भरत विकेटकीपिंग कर सकते हैं।आज आपको बताते हैं कि टीम इंडिया ने जब पिछली बार हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला था, वह भारत के पक्ष में था या फिर नहीं..

2018 में भारत ने हैदराबाद में खेला था पिछला टेस्ट मैच

अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। सीरीज का दूसरा मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया था। सीरीज के पहले मैच में भारत ने एक इनिंग और 272 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में भी फॉर्म बरकरार रखते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीती थी।

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में रॉस्टन चेज के शतक और जेसन होल्डर के अर्धशतक के बल पर वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए थे। भारत के लिए उमेश यादव ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए थे। वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे। टीम इंडिया पहली पारी में 367 रनों पर ऑलआउट हो गई।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट झटके थे। और भारत को जीत के लिए 72 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य का पीछा कर लिया था। उमेश यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता था।

close whatsapp