IND vs ENG : रांची की पिच देखकर माइकल वॉन का फूटा गुस्सा, बोले- यह चौंकाने वाला लग रहा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG : रांची की पिच देखकर माइकल वॉन का फूटा गुस्सा, बोले- यह चौंकाने वाला लग रहा है

इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 112 रनों पर पवेलियन लौट गई

Michael Vaughan
Michael Vaughan

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। जहां इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 57 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए।

गौरतलब है कि मुकाबले से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा हुई थी और इंग्लैंड के शुरुआती विकेट गंवाने के बाद कई लोग पिच को दोषी ठहराने लगे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन की भी यही प्रतिक्रिया रही। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बात की कि रांची की पिच कितनी चौंकाने वाली है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “पुरानी कहावत है, किसी पिच का मूल्यांकन तब तक न करें जब तक कि दोनों टीमें उस पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी न कर लें, लेकिन ईमानदारी से कहें तो, यह चौंकाने वाला लग रहा है।”

यहां देखें माइकल वॉन का पोस्ट

 

इसके अलावा चौथे टेस्ट से पहले माइकल वॉन ने रांची टेस्ट में भारत के खिलाफ वापसी करने और जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड टीम का समर्थन किया। उन्होंने भविष्यवाणी की कि रांची की पिच पहले टेस्ट की तरह हो सकती है और चूंकि भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, ऐसे में इंग्लैंड के पास जीतने का अच्छा मौका होगा।

जो रूट ने खेली अर्धशतकीय पारी

रांची टेस्ट मैच की बात करें तो 57 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद जैक क्रॉली और जो रूट ने एक छोटी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। मगर 42 के निजी स्कोर पर डेब्यूटेंट आकाश दीप ने क्राली को बोल्ड कर दिया। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद जो रूट और बेन फोक्स ने शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जो रूट ने इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक बनाया। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए हैं। जो रूट और टॉम हर्टली क्रमश: 82 व 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

 

close whatsapp