भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IND vs ENG: जैक क्रॉली को आउट करने के लिए मोहम्मद सिराज ने लपका शानदार लो कैच
16वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली का एक शानदार लो कैच लपका
अद्यतन - Jan 25, 2024 2:58 pm

भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने जबर्दस्त वापसी कराई।
12वें ओवर में अश्विन ने बेन डकेट का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। वहीं 16वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली का एक शानदार लो कैच लपका। मिडऑफ पर सिराज के बेहतरीन कैच की बदौलत अश्विन ने जैक क्रॉली को आउट करके इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
दरअसल, अश्विन ने गेंद फेंकी और क्रॉली ने इसे मिड ऑफ के ऊपर से खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिड-ऑफ पर तैनात सिराज ने ग्राउंड से कुछ इंच ऊपर कैच को लपक लिया। ऑन फील्ड अंपायर ने आउट देने से पहले इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया, जहां विभिन्न एंगल से देखने के बाद आउट करार दिया।
Ravi Ashwin gets Zak Crawly.
Second wicket for Ashwin, What a bowler! pic.twitter.com/oyh13O1C7O
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 25, 2024
बेन स्टोक्स एक छोर से डटे हुए हैं
सिर्फ 60 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने भारतीय स्पिनर्स का डटकर सामना किया और पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन 121 के स्कोर पर बेयरस्टो 37 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए। वहीं थोड़ी देर बाद जो रूट भी 29 रन बनाकर चलते बने।
भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जबकि दूसरे छोर से कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर से जमे हुए हैं। वह अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं और खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम का स्कोर 9 विकेट पर 234 रन है।
cricket newscricket news in hindimohammad sirajताजा क्रिकेट खबरभारत बनाम इंग्लैंड 2024मोहम्मद सिराजसोशल मीडिया
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो