IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट मैच से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका..! Offline नहीं सिर्फ Online ही बिकेंगे टिकट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट मैच से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका..! Offline नहीं सिर्फ Online ही बिकेंगे टिकट

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।

Team India Hyderabad Stadium (Photo Source: Getty Images/X/Twitter)
Team India Hyderabad Stadium (Photo Source: Getty Images/X/Twitter)

IND vs ENG: भारत और इंंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी तक राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने घोषणा की है कि मैच के टिकट केवल ऑनलाइन ही बेचे जाएंगे, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के चलते काला बाजारी हुआ था। जिन फैंस ने हैदराबाद टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकट लिए हैं उन्हें 21 फरवरी को जिमखाना से प्रिटेंड टिकट लेने होंगे।

IND vs ENG: जगन मोहन राव ने दिया बड़ा बयान

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन ने बताया कि भारत-इंग्लैंड के मेगा क्लैश की तैयारियां पूरी हो चुकी है। साथ ही बोर्ड टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर भी कड़ी योजना बना रही है। जगन मोहन राव ने RTV पर बात करते हुए बताया, ‘यह एक बड़ा मैच है, मुझे लगता है कि इस मैच में बदलाव हुआ है।’

‘सारे अरेंजमैंट्स तैयार है, सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग और खाने की तैयारी हो चुकी है। एपेक्स काउंसिल के मेंबर और 217 क्लब के मेंबर मेरा समर्थन कर रहे हैं। सभी टिकटें ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन बेची जाएंगी। जिनके पास ऑनलाइन टिकट है उन्हें 21 तारीख को Gymkhana से प्रिंटेड टिकट लेने होंगे।’

यह भी पढ़े- IND vs ENG 3 Most Entertaining Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच की वो 3 यादगार टेस्ट सीरीज जिसे भूल पाना है नामुमकिन

वहीं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय जवानों और स्टेंड्टस के लिए फ्री टिकटों की घोषणा भी की है। जगन मोहन राव ने आगे बताया, ’26 जनवरी एक खास त्योहार है, इसलिए जवानों को खेल के लिए आमंत्रित करना मेरी ओर से एक गिफ्ट है। जवानों का उनके परिवार सहित स्वागत है। हमने मिनिमम 2000-3000 मेंबर्स को आमंत्रित किया है, हमने फ्री पास दिए हैं। टारगेट विशेष रूप से सरकारी स्कूल है।’

हैदराबाद टेस्ट मैच के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी -6 फरवरी तक विशाखापट्नम में खेला जाएगा। फिर (15 फरवरी-19 फरवरी) राजकोट, (23 फरवरी-27 फरवरी) रांची और फिर आखिरी टेस्ट मैच (7 मार्च-11 मार्च) तक घर्मशाला में खेला जाएगा।

close whatsapp