IND vs ENG: जडेजा अश्विन

IND vs ENG: पहले दिन के पहले ही सत्र में दिखा अश्विन और जडेजा जादू, अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया इंग्लैंड

35 रन बनाकर आउट बेन डकेट।

R Ashwin . (Image Source: X)
R Ashwin . (Image Source: X)

भारत और इंग्लैंड के बीच अपना पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो अभी तक सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है। इंग्लिश ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

पहले 11 ओवर में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन पूरे किए। आर अश्विन ने 12वें ओवर में बेन डकेट (35) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। वहीं कुछ ही देर बाद जडेजा ने ओली पॉप को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पॉप 11 गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना पाए। 15वें ओवर में जडेजा की गेंद पर रोहित शर्मा ने स्लिप में कैच पकड़ ओली पॉप को पवेलियन भेजा।

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना चुकी है। अब देखने लायक बात ये होगी कि पहली पारी में इंग्लैंड की टीम कितना स्कोर बना पाती है। वहीं अब भारतीय गेंदबाज भी जल्द से जल्द इंग्लैंड को ऑल आउट करना चाहेंगे।

इस मैच की बात करें तो दोनों टीम तीन-तीन स्पिनर्स के साथ इस मैच में खेल रही है। इंग्लैंड की टीम ने एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपनी प्लेइंग XI में मौका दिया है। वहीं भारत की तरफ से सिराज और बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं।

IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन):रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

close whatsapp